बिजाई का समय :
इसकी बिजाई मध्य सितंबर से मध्य दिसंबर तक की जा सकती है|
बीज की मात्रा एवं बिजाई
100 कि.ग्रा. बीज प्रति हैक्टेयर पर्याप्त होता है व इसे 25 सैं.मी. दूरी की कतारों में बीजना चाहिए| बीज को वीटावैक्स (2 ग्रा./कि.ग्रा.) से उपचार करना चाहिए ताकि बंद कांगियारी (कवर्ड समट) से बचाव हो जाये| बारानी परिस्थितियों में यदि जई को 20 सैं.मी. की दूरी की पंक्तियों में लगाया जाये और बीच में मटर के बीज का छटटा दिया जाये तो हरे चारे एवं सूखे चारे की अधिक उपज मिलती है|
|