विभाग द्वारा खुम्ब की खेती के विकास के लिए पाषचुराइज्ड खुम्ब खाद के उत्पदान को बढ़ा कर खुम्ब उत्पादकों को खाद और स्पॉन उपलब्ध करवाने के उदेश्य से आधारभूत ढाँचे का निर्माण किया गया है इसके अतिरिक्त इस तरह का ढांचा निजी क्षेत्र में भी उपलब्ध है.