घरपरिचयनौकरी प्रोफाइलबजटक्रियाएँउपलब्धियांगैलरीसाइटमैपG2G Loginमुख्य पृष्ठ     View in English    
  मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलेंस के माध्यम से घरद्वार पर आपातकालीन निःशुल्क पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, 1962 (टोल फ्री) पर संपर्क करें।    
मुख्य मेन्यू
संगठनात्मक व्यवस्था
सामान्य सूचना
संस्थान का विवरण
विभागीय फार्म
सूचना का अधिकार (आरटीआई)
स्टाफ स्थिति
टेलीफ़ोन डाइरेक्टरी
शिकायत प्रकोष्ठ
भर्ती एवं पदोन्नति नियम
नियुक्ति एवं पदोन्नति आदेश
हि० प्र० स्टेट वेटनरी कौंसिल
हि० प्र० पैरा- वेटनरी कौंसिल
राज्य पशु कल्याण बोर्ड
अन्य मुख्य लिंक्स
विभागीय लोगो
हि० प्र० गौसेवा आयोग
सब्सिडी योजनाओं के लिए आवेदन करें
लम्पी चमड़ी रोग
हमसे सम्पर्क करें
निविदा सूचना
नीतियां



विभाग द्वारा आवारा पशुओं के पुनर्वास हेतु किए जा रहें प्रयासों का विवरण



  1. प्रदेश में वर्तमान में 56 गोसदन है जिनमें पशुओं को रखने की क्षमता है तथा इस समय 4185 पशुओं को आश्रय दिया जा रहा है|


  2. अधिक संख्या में आवारा पशुओं को आश्रय देने हेतु सरकारी गोसदन खज्जिया ज़िला काँगड़ा में 500 पशुओं के रख रखाव हेतु हिमुडा को 1.75 करोड़ रुपये की राशि निर्माण कार्य हेतु प्रदान की गई है| इस गोसदन में शेडों तथा स्टोर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चूका है तथ पानी की व्यवस्था की जा रही है|


  3. गोसदन लहरी बरोटा ज़िला बिलासपुर में अधिक पशुओं को आश्रय देने हेतु शेड निर्माण के लिए 1.12 करोड़ रुपये कई राशि हिमुडा को प्रदान की गई है|


  4. ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा गांव जघाणां तहसील अर्की में इन 100 बीघा भूमि गोसदन स्थापित करने हेतु विभाग के नाम की गई है| इस भूमि को गैर सरकारी संस्था को हस्तांतरित करके 30 लाख रुपये की राशि शेड निर्माण इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाई गई|


  5. गोस्द्नों को स्वावलम्बी बनाने हेतु 56 गोसदनों में वर्मी कम्पोस्ट गड्डे तैयार करने के किए 30 लाख की राशि प्रदान की गई|


  6. प्रदेश के 3 गोसदनों में अधिक मात्रा में पशुओं के रख-रखाव हेतु 45.00 लाख की राशि प्रदान की गई|


  7. प्रदेश में राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जोकि प्रदेश में पशु कल्याण तथा गोसदनों की गतिविधियों का आकलन करेगा| राज्य पशु कल्याण बोर्ड को भी दो बैठक 05-03-2009 तथा 28-08-2009 को शिमला में आयोजित की गई है|


  8. विभाग द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं से मांग एकत्रित करने के उपरांत शुद्ध उपरांत, थरपारकर तथा साहिवाल नस्ल पे 6 सांड हिसार से कार्य करके गोसदनों को उपलब्ध करवाए गये|


  9. विभाग के सभी ज़िला उप निदेशकों को अपने-अपने ज़िला के गोसदनो में रखे गये पशुओं को नियनित चिकित्सा सुविधाएँ समीप के पशु संसथान से उपलब्ध करवाने हेतु आदेश दिए गए है| तथा उन्हें अपने अध्यक्षता में पोलीक्लिनिक के विशेषज्ञों सहित टीम बनाकर गोसदन भ्रमण कर गायों को प्रजनन योग्य बनाने हेतु उपचार करने के निर्देश दिए गए है ताकि गोसदनों की आय में बढोतरी हो सके|


  10. पशु पालन विभाग द्वारा प्रदेश में ज़िला सोलन, शिमला, हमीरपुर, काँगड़ा, चम्बा, तथा ऊना में पशुओं पंजीकरण किया जा चूका है| प्रदेश सरकार द्वारा बाकि के 6 जिलों में भी पशु पंजीकरण का कार्य आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कई जा चुकी है|


  11. विभाग द्वारा प्रदेश की पहाड़ी नस्ल की गायों के सरक्षण हेतु पालमपुर में पहाड़ी गाय प्रजनन प्रक्षेत्र स्थापित करने का कार्य आरंभ किया गया है| इस प्रक्षेत्र में शुद्ध पहाड़ी नस्ल की गायों को संरक्षित करके उनके विभिन्न गुणों का अध्ययन किया जाएगा ताकि इस नस्ल को प्रदेश की मान्यता प्राप्त नस्ल घोषित करवाया जा सके|


प्रदेश में गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहें गोसदनों की सूची:-


क्र.स गोसदन का नाम व पता क्षमता वर्तमान संख्या
मण्डी
1 श्री कृष्णा असहाय गोसदन, चंदयास, तहसील सरकाघाट 50 54
2 गोसदन मैगल, डाक खाना टानडु, तहसील सदर, ज़िला मण्डी 50 46
3 कृष्णा गोसदन, ढांगु के समीप, तहसील सदर, ज़िला मण्डी 250 275
4 कल्याण गोसदन, बीबीएमबी टन्नल सुंदरनगर ज़िला मण्डी 130 115
5 साईं गोशाला सेवा समिति, धर्मपुर,ज़िला मण्डी 30 33
6 श्री कामधेनु त्रिवेणी गोशाला, भामबला तहसील सरकाघाट 200  
काँगड़ा
7 माधव गोसदन,वी.पी.ओ. डान कालरा, तहसील इंदोरा, ज़िला काँगड़ा 50 45
8 श्रीमती रवि कांता गोसदन, बोध, डाक घर जसूर,तहसील नुरपुर, ज़िला काँगड़ा 140 25
9 राधा कृष्णा गोसादन बरोह, तहसील बरोह,ज़िला काँगड़ा 75 70
10 श्री कृष्णा गोसादन धार बागी, बैजनाथ, ज़िला काँगड़ा 35 25
11 पित्तर-तर्पण परमार्थ गोसदन पंचरुखी वाताहन,ज़िला काँगड़ा 35 17
12 प्रनव गोधाम, गांव गरोह, तहसील धर्मशाला, ज़िला काँगड़ा 10 8
13 श्री साईं गोकुलुम कोलकर गोशाला कोठार डाक घर दुर्ग, तहसील बैजनाथ, ज़िला काँगड़ा 20 9
14 श्री कृष्ण गोशाला कंघाए बारदम, तहसील जाएसिंहपुर ज़िला काँगड़ा 35 45
15 गोराकशाह सेवा समिति बानूरी ज़िला काँगड़ा 150 45
हमीरपुर
16 ठाकुर द्वारा गोशाला समिति जामली, डाक घर तारोपका 70 45
17 विधाता गोसेवा समिति गोसाता, ज़िला हमीरपुर 50 22
18 ज्ञान गंगा गोसेवा संसथान, बलेयुट, डाक घर  लमलू, ज़िला हमीरपुर 50 30
19 महा कालिया मंदिर गोशाला, कछ्मी, ज़िला बिज्हरी 70 62
20 कामधेनु गौ कल्याण सभा, जाहू ज़िला भोरंज 150 133
21 कामधेनु गौशाला समिति बामना ताल के पास, हमीरपुर 50 50
22 श्री लक्ष्मी नारायण गौ रक्षा सेवा समिति, भरोली भगोर, डाक घर जहालं, तहसील नदौन 100 75
23 श्री कृष्ण गोपाल गौशाला भदरुन, धनेटा के नज़दीक 70 55
24 बाबा गौशाला भम्ब्लू धार, तहसील बरसरमेहरे, ज़िला हमीरपुर 25 17
25 शिव शक्ति गौशाला सोसाइटी, मलग, कांगू तहसील नादौन हमीरपुर 40 23
बिलासपुर
26 सिद्ध बाबा बालक नाथ गौ विज्ञान केंद्र झाबोला, तहसील झान्दत्ता 95 65
27 कल्याण दास गोसदन, धार टटोह (ट्रक ओपेरटर सोसाइटी बरमाना द्वारा) 225 220
28 गोसदन लहरी बरोटा, ज़िला बिलासपुर 107 68
कुल्लू
29 वेदिक गोसदन बाशिंग (श्री.विजय सेन, डाक घर बाशिंग ज़िला कुल्लू) 60 60
30 जीव जन्तु कल्याण समिति गौशाला, जतेद विहाल, तहसील कटरेन, ज़िला कुल्लू 150 300
31 सपना गोशाला, अखाडाबाजार कुल्लू 50 50
32 श्री नन्दी गौशाला दोहविन, कटरायेन तहसील और ज़िला कुल्लू    
सोलन
33 हरीदास मैमोरियल समिति , डाकघर कुनिहार 100 102
34 गुरुकुंड गौशाला रमेशएहर, तहसील नालागढ़ 150 116
35 श्री हरे कृष्ण गोसदन मल्कुमजरा, बद्दी तहसील नालागढ़ 200 250
36 श्री सिद्धी बाबा बालक नाथ गौशाला, मौजा सनीर, डाक घर भाटिया, तहसील नालागढ़ 140 130
37 इशारा गौशाला नालागढ़ 75 55
38 श्री कन्हैया गोशाला गोधाम्, मझोटू दमोवाला, तहसील कसौली   200 137
39 श्री ठाकुरद्वारा गौशाला, गाँव डांगरी, डाक घर बसाल, ज़िला सोलन 80 60
40 श्री गौशाला गटट्वाला, नालागढ़ ज़िला सोलन    
शिमला
41 गीता महिमा गौसदन नोगली तहसील रामपुर 25 17
42 श्री कृष्ण गोकुल धाम, मशोबरा के नज़दीक सैंज, तहसील ठेयोग 60 55
43 ढांढा गौशाला ढांढा, डाक घर टूट, ज़िला शिमला 40 50
44 गोसदन सुन्नी ज़िला शिमला 80 40
ऊना
45 संत बाबा लाभ सिंह गोसदन बाथरी 400 340
46 गोशाला कमेटी सतोखगढ़ 150 139
47 गौ रक्षक सेवा समिति  ढमौहर 50 24
48 बाबा राम दास गौशाला 10 2
49 बाबा दास मैहता दाताव्य नायस, ओयल महेश नगर, तहसील अम्ब 200 170
50 कोटला चक्क सराय गौशाला, ज़िला ऊना 100 80
51 डेरा जोगी पांगा गौशाला, डाक घर खुर्वेन, तहसील ऊना 85 85
52 कामधेनु गौशाला गगरेट, भरवेन रोड, ज़िला ऊना 18 2
53 जय हिंद गौशाला, कुहा देवी, दौलत पुर, ज़िला ऊना 25 24
सिरमौर
54 गौसदन बरोटीवाला तहसील पांवटा साहिब 25 18
55 गौधाम, डाक घर कोकिया माजरा, तहसील, पांवटा साहिब 159 140
56 बाला सुन्दरी गौशाला, नाहन 100 62

पशुओं का पंजीकरण:-



  1. हिमचल प्रदेश पंचायती राज एक्ट, 1994 को संशोधित किया गया जिसके अनुसार पशु को आवारा छोड़ना तक अपराध जिसके लिए पहली बार 300 रूपये तथा दूसरी बार 500 रूपये जुर्माना होता है|


  2. पशु को पहचान देने हेतु, पशु पंजीकरण योजना शिमला, ऊना, सोलन, हमीरपुर, चम्बा तथा कांगड़ाजिलों में कार्यान्वित की गई है|


  3. अभी तक किए गये पंजीकरण निम्न प्रकार है:-


क्र.स ज़िला का नाम  
1 शिमला 2,72,741
2 सोलन 1,43,136
3 चम्बा 2,12,388
4 ऊना 50,657
5 काँगड़ा 4,39,418
6 हमीरपुर 32,220
  Total 11,50,559

मुख्य पृष्ठ|उपकरणों का विवरण|प्रकाशन एवम दिशा निर्देश|डाउनलोड और प्रपत्र|कार्यक्रम और योजनाएं|सफल कहानियाँ |नीतियाँ|प्रशिक्षण और सेवाएँ|रोग
Visitor No.: 11597905   Last Updated: 06 May 2023