कुल 2148 पशु चिकित्सा संस्थानो जिनका विवरण निम्न प्रकार से है द्वारा
पशु चिकित्सा एवं पशु प्रजनन आदि सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं:-
वैटेनेरी पालीक्लिनिक 9
उप-मण्डलीय पशु चिकत्सालय 49
पशु चिकत्सालय 285
केन्द्रीय पशु औषधालय 1769
पशु निरीक्षण चौकियां 6
प्रदेश की कुल 3243 पंचायतों में से, लगभग 1251 पंचायतों में कोई भी पशु
चिकित्सा संस्थान 2010-2011 तक उपलब्ध नहीं था I इस योजना के अंतर्गत इन सभी पंचायतों
में एक पशु चिकित्सा संस्थान को चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया
है I अभी तक 1134 ऐसे पशु चिकित्सा संस्थान कार्यान्वित किये जा चुके हैं I शेष बचे
117 स्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थानो को प्रशिक्षित अभियार्थियों की उपलब्धता उपरान्त
शीघ्र कार्यान्वित कर दिया जायेगा I
इन अभियार्थियों को दो वर्षों का सैधांतिक प्रशिक्षण जिसमे विभाग के पशु
चिकित्सा संस्थानो में 6 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण सम्मिलित है, को पशु
चिकित्सा अधिकारी की देख-रेख में दिलवा कर तथा अंतिम परीक्षा के पश्चात् ग्राम पंचायत पशु
चिकित्सा सहायक के पद पर नियुक्त किया जायेगा I